सदस्य क्यों बने

अखण्ड भारत महासंघ के जनकल्याण उद्देश्य पूर्ति हेतु ग्राम पंचायत स्तर से राष्टीय स्तर तक कार्यकारिणी गठन के लिये सर्वप्रथम सदस्य बनना आवश्यक है।

सदस्य कैसे बने

अखण्ड भारत महासंघ की वेबसाइट के होमपेज ( Home Page) पर Register लिखा है इसे क्लिक (Click) करने पर एक फार्म खुलेगा (Open) होगा जिसे भरकर Submit करने पर आप संस्था के सदस्य बन जाते है। आपके साथी से प्राप्त लिक द्वारा भी आप सदस्य बन सकते

आजीवन सदस्यः-

आप सदस्य बनने पश्चात न्यूनतम 10 अन्य सदस्य बना लेते है तो आपके Account में आजीवन सदस्य का फार्म खुल (Open) जायेगा। जिसे भर ( Fill ) आप आजीवन सदस्य बन जाते है। आप आगे कितने भी (असिमित) सदस्य बना सकते है।

पदोन्नती

आगे आपकी कार्यकुशलता, संस्था में सक्रीय योगदान एंव समर्पण के आधार पर पहोन्नती होती रहेगी।

आप स्वय के एकाउन्ट (Account) को लॉगइन (Login) कैसे करे

वेबसाइट (Website) के होमपेज (Home page) पर View लिखा है जिसे क्लिक करने से स्क्रीन पर सदस्यों की लिस्ट आयेगी। लिस्ट (List) के उपर Search का Option है जिसमे ID / Name / Mobile No आप तीनों में से कोई भी एक टाईप करेंगे तो आपका Coulm आपके सामने होगा Colum के Last में Login लिख है जिस पर आपको क्लिक करना है अब आपके सामने एक फार्मट (Format) Open होगा जिसमें आपको 1. यूजर ID (आपका पंजीकरण संख्या/ Registration No) 2. पासवर्ड (जो की आपका मोबाईल नम्बर ही है।) जिसे आप बाद में चेंज भी कर सकते है। Type करने पर आपका Account open हो जायेगा जिसमे आपका विवरण (Detail) उपलब्ध है।

लिक द्वारा सदस्य कैसे बनाये

आपके Account में Share का Option है जिसे आप स्वय के मोबाईल में क्लिक करेंगे तो व्हॉटसअप मोबाइल की लिस्ट Open होगी अब आप जिन्हें चाहे लिंक भेजकर अपने साथ सदस्य बना सकते है।

संगठन क्यो जरूरी है

अखण्ड भारत महासंघ के जनकल्याण उद्देश्य गाव एंव शहर के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहचाने के प्रयोयजनार्थ संगठन की आवश्यकता है।